घर घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग ग्रामीण की गला दबाकर की हत्या
13-Nov-2021 09:57 AM 3714
रायगढ़ । घर घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग ग्रामीण की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज वारदात सामने आया हैं। अंधे कत्ल की गुत्थी थाना कापू में ग्राम टुकूपारा की है। कापू पुलिस अज्ञात आरोपी पर हत्या का अपराध पंजीबद्घ कर मृतक के वारिशानों से गांव तथा परिवार में रंजिश, लडाई झगड़ा अन्य के संबंध में पूछताछ कर रही थी, जिसमें जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ। गौरतलब हो कि 9 नवंबर को थाना कापू में ग्राम टुकूपारा रतनपुर निवासी बुधूराम राऊत पिता स्व.कमल साय उम्र 48 वर्ष अपने बड़े भाई सुकलाल राऊत 61 साल की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा गला दबाकर हत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 9 नवंबर सुबह धान मिसाई कर रहा था तभी गांव का झांखर आकर बताया कि इसका भाई घर में मृत पड़ा है, तब उसके भाई के घर जाकर देखा जिसके गले में दबाने का निशान व खरोंच दिखाई दे रहा था । रिपोर्टकर्ता ने बताया था कि उसका भाई घर में अकेला रहता था उसके कोई संतान नहीं है , मृतक की पत्नी लकवा बिमारी से ग्रसित होने के कारण अपने मायके ग्राम सुखरापारा में रहती है। जब हत्या कांड को लेकर पुलिस सघनता से पूछताछ करने लगी तो मृतक के साथ जमीन विवाद उसके ही भाई के साथ होना मिला इसके पश्चात पुलिस ने सुक्ष्मता व रिपोर्ट दर्ज कराने वाले संदेही भाई पर नजर रखने लगी जहां उसकी गतिविधियों में झोलझाल नजर आया तो उसे हिरासत में लिया गया। वही, हत्याकांड के बारे में उससे कड़ाई से सघन पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्याकांड में स्वयं का हाथ होने कबूल किया। death..///..entering-the-house-an-unknown-person-strangled-the-elderly-villager-to-death-327930
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^