एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिये भारतीय टीम घोषित
09-May-2024 07:58 PM 3732
नई दिल्ली, 9 मई, (संवाददाता) बेल्जियम और इंग्लैंड में आगामी 22 मई से शुरु होने वाली एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिये 24 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी। बेल्जियम चरण की शुरुआत 22 मई को होगी जिसका समापन 30 मई को होगा जबकि इंग्लैंड चरण एक जून को शुरू होकर 12 जून को समाप्त होगा। भारत 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए दोनों चरणों में अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा। भारत फिलहाल आठ मैचों में 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम की कमान कप्तान हरमनप्रीत सिंह संभालेंगे जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। गोलकीपिंग की जिम्मेदारी पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक पर होगी, जबकि रक्षा पंक्ति में जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह और विष्णुकांत सिंह शामिल हैं। मिडफ़ील्ड में विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा, मनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, राजकुमार पाल और मोहम्मद जैसे खिलाड़ी होंगे। टीम चयन पर बोलते हुए मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “हम शिविर में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे के गेमप्ले की समझ विकसित की है। पेरिस ओलंपिक से पहले, हम शीर्ष गुणवत्ता वाली टीमों के खिलाफ खेलेंगे जिससे हमें अपने खेल को बेहतर बनाने और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। यह एक अवसर होगा और इससे यह मूल्यांकन करने में काफी मदद मिलेगी कि हम एक टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में कहां खड़े हैं। यह हमारी ताकतों का पता लगाने और हमें किन क्षेत्रों को छूने की जरूरत है, इसका पता लगाने का एक शानदार तरीका होगा।” इस बीच, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “हम ओलंपिक वर्ष में एफआईएच हॉकी प्रो लीग के साथ सीज़न शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं जहां हम शीर्ष गुणवत्ता वाली टीमों से खेलेंगे। हमने खिलाड़ियों को एक्सपोज़र देने के लिए एक टीम चुनी है और इससे मुझे पेरिस ओलंपिक से पहले कुछ खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा मोड में देखने का भी मौका मिलेगा। एसएआई, बेंगलुरु में हमारा एक शिविर था जहां हमने कठोर प्रशिक्षण सत्रों से गुजरकर उन क्षेत्रों में सुधार किया जहां हमें लगा कि हमें सुधार करने की जरूरत है। हम मैचों का इंतजार कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^