एरिक्सन इमेजिन लाइव ने 5 जी कनेक्टिविटी उपयोग के मामलों को किया प्रदर्शित
22-May-2024 07:20 PM 6749
नयी दिल्ली 22 मई (संवाददाता) एरिक्सन ने आज एरिक्सन इमेजिन लाइव रोड शो में कनेक्टिविटी के आधार पर अपने उन्नत 5जी कनेक्टिविटी समाधान और अभिनव 5जी उपयोग के मामलों का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही एरिक्सन ने 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क क्षमताओं को मजबूत करने और कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम सेवाओं को सक्षम करने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर टूलकिट लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां कहा कि पोर्टफोलियो में वृद्धि नए उपयोग के मामलों में वृद्धि और 5जी अनुभव की गुणवत्ता पर बढ़ती मोबाइल उपयोगकर्ता अपेक्षाओं के कारण नेटवर्क क्षमता और प्रदर्शन पर अधिक मांग बढ़ रही है। टूलकिट संचार सेवा प्रदाताओं (सीएसपी) के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि सहमत प्रदर्शन स्तरों पर थ्रूपुट, विश्वसनीयता और विलंबता पर उच्च आवश्यकताओं वाले उपयोग के मामले प्रदान किए जा सकें। इनके उदाहरण हैं लैग-फ्री मोबाइल क्लाउड गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव प्रसारण, रिमोट-नियंत्रित मशीनें, सार्वजनिक सुरक्षा सेवाएं और भविष्य के एक्सआर एप्लिकेशन। इनमें से कुछ उपयोग के मामले एरिक्सन इमेजिन लाइव में प्रदर्शित किए गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^