एसबीआई ने इंफ्रास्ट्रक्चर बांड से 10,000 करोड़ जुटाए
10-Jul-2024 07:00 PM 1598
नयी दिल्ली, 10 जुलाई (संवाददाता) देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज अपने छठे इंफ्रास्ट्रक्चर बांड के माध्यम से 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि इस निर्गम को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 18,145 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं तथा यह 5,000 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार के मुकाबले लगभग 3.6 गुना अधिक अभिदानित हुआ। प्राप्त बोलियों की कुल संख्या 120 थी, जो बोलियों की विविधता के साथ व्यापक भागीदारी को दर्शाती है। निवेशक भविष्य निधि, पेंशन निधि, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड, कॉरपोरेट आदि से थे। बांड की आय का उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर और किफायती आवास खंड के वित्तपोषण के लिए दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने में किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^