एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन का फ्रौनहोफर इंस्टीट्यूट्स के साथ समझौता
26-Oct-2024 01:31 PM 5575
नयी दिल्ली 26 अक्टूबर (संवाददाता) ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) के एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन ने आज भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी ) सहयोग को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी के फ्रौनहोफर-गेसेलशाफ्ट के साथ एक समझौता किया। राजधानी में आयोजित 18वें एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस की पृष्ठभूमि में हस्ताक्षरित इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य भारतीय ऑटो कंपोनेंट उद्योग को उद्योग-संचालित अनुसंधान एवं नवाचार के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करना है, क्योंकि यह कार्बन तटस्थता, परिपत्रता, सुरक्षा और पर्यावरण की चुनौतियों का समाधान करने में गतिशीलता उद्योग का समर्थन करने के लिए बदल रहा है। इस सहयोग के माध्यम से फाउंडेशन और फ्राउनहोफर प्रौद्योगिकी, स्थिरता और उत्पाद नवाचार में प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाएंगे, जिससे भारतीय ऑटोमोटिव पारिस्थितिकी तंत्र की वृद्धि और प्रतिस्पर्धात्मकता में योगदान मिलेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^