09-Nov-2024 08:45 PM
8556
नयी दिल्ली 09 नवंबर (संवाददाता) अकादमिक, शोध उत्कृष्टता, नवाचार, अंतरराष्ट्रीयकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के मामले में एशिया के 100 शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में सात भारतीय संस्थानों ने जगह बनायी है।
क्वाकरेल्ली सायमोंड्स (क्यूएस) की ओर से जारी की गयी क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025 में एशिया के शीर्ष 50 शैक्षणिक संस्थानों में दो, जबकि शीर्ष 100 संस्थानों में सात भारतीय संस्थानों ने जगह बनायी है। इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी, दिल्ली) 44वें स्थान पर है। वहीं, आईआईटी बॉम्बे 48वें स्थान पर है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (यूपीईएस), देहरादून ने भारतीय संस्थानों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुये 70 पायदान चढ़कर 148वें स्थान पर पहुंच गया। इस विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार 11 रैंकिंग मेट्रिक्स में से नौ (विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, प्रति पेपर उद्धरण और प्रति संकाय पेपर) में उल्लेखनीय प्रगति के कारण हुआ है। भारत के सबसे मजबूत औसत संकेतक स्कोर प्रति संकाय और पीएचडी वाले कर्मचारियों के पेपर में हैं।
उल्लेखनीय है कि क्यूएस की रैंकिंग पूर्वी, दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी और मध्य एशिया के 25 देशों को कवर करने वाले 984 संस्थानों का मूल्यांकन करती है। यह संस्थानों और विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र के भीतर संस्थागत प्रदर्शन पर सीधी तुलना करने की अनुमति देती है, जिसमें मेट्रिक्स के लिये अधिक विस्तृत दृष्टिकोण होता है।
इस वर्ष क्यूएस की सूची में एशिया के शीर्ष 50 संस्थानों में दो और शीर्ष 100 में सात भारतीय संस्थानों ने जगह बनायी है। क्यूएस की सूची के अनुसार आईआईटी दिल्ली (44वां), आईआईटी बॉम्बे (48वां), आईआईटी मद्रास (56), आईआईटी खड़गपुर (60), भारतीय विज्ञान संस्थान (62), आईआईटी कानपुर (67), और दिल्ली विश्वविद्यालय (81) शामिल हैं।
इसके अलावा इस सूची में आईआईटी गुवाहाटी (104), आईआईटी रुड़की (108), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (110), चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (120), यूपीईएस (148) और वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (150) जैसे संस्थान शामिल हैं। इससे इन संस्थानों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गहराई को उजागर होती है।
गौरतलब है कि आईआईटी, दिल्ली पिछले वर्ष इस सूची में 46वें स्थान रहा था। इस वर्ष इस संस्थान ने 99 प्रतिशत का प्रभावशाली नियोक्ता प्रतिष्ठा स्कोर हासिल किया है। आईआईटी, बॉम्बे इस वर्ष 48वें स्थान पर है और इसका नियोक्ता प्रतिष्ठा स्कोर 99.5 प्रतिशत और शैक्षणिक प्रतिष्ठा स्कोर 96.6 प्रतिशत है। वहीं, डीयू ने पिछले वर्ष के 94वें स्थान से 81वें स्थान पर पहुंच गया है और इसने अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क में 96.4 प्रतिशत का उच्च स्कोर प्राप्त किया है। अन्ना विश्वविद्यालय ने प्रति संकाय पेपर संकेतक में 100 का पूर्ण स्कोर प्राप्त किया, जो उच्च शोध आउटपुट पर जोर देता है। इस रैंकिंग में 15 विश्वविद्यालयों ने पीएचडी संकेतक वाले कर्मचारियों में 99 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया, जो शिक्षा और शिक्षण के उच्च मानक को रेखांकित करता है। नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी और कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, बेंगलुरू ने संकाय-छात्र सूचक में 100 का पूर्ण स्कोर प्राप्त किया, जो शीर्ष स्तरीय शैक्षणिक विश्वसनीयता को दर्शाता है।...////...