एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप : भारत ने कज़ाकस्तान को रौंदकर दमदार शुरुआत की
14-Feb-2023 06:43 PM 3406
दुबई, 14 फरवरी (संवाददाता) भारत ने बैडमिंटन एशिया मिश्रित (मिक्सड) टीम चैंपियनशिप 2023 के पहले चरण में मंगलवार को कज़ाकस्तान को 5-0 से रौंदकर टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की। दुबई एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित मुकाबले में सबसे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने कज़ाकस्तान के मख्सूत तदज़िबुल्लाएव और नरगिज़ा रहमतुल्लाएवा को 21-5, 21-11 से मात देकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे मैच में एच एस प्रणय ने पुरुष एकल मुकाबले में दिमित्री पनारिन को 21-9, 21-11 से हराकर इस बढ़त को दोगुना कर दिया। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने महिला एकल में कमिला एस्मागुलोवा को 21-4, 21-12 से परास्त कर लंबे समय बाद जीत का स्वाद चखा। अगस्त 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में लगी चोट के कारण सिंधु करीब पांच महीने के लिये बैडमिंटन कोर्ट से दूर रही थीं। उन्होंने जनवरी 2023 में मलेशिया ओपन के जरिये खेल में वापसी भी की, हालांकि मलेशिया और उसके बाद इंडिया ओपन में उन्हें पहले ही चरण में हार का सामना करना पड़ा था। भारत 3-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद भी नहीं रुका और चौथे मैच में कृष्णा प्रसाद गरग और विष्णुवर्धन पंजाला की पुरुष युगल जोड़ी ने खैतमुरात कुलमातोव और आर्तर नियाज़ोव को 21-10, 21-6 से शिकस्त दी। मुकाबले के आखिरी मैच में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने नरगिज़ा रहमतुल्लायेवा और आयेशा ज़ुमाबेक को 21-5, 21-7 से हरा दिया। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^