10-Dec-2021 08:49 PM
6549
भुवनेश्वर, 10 दिसंबर (AGENCY) भारतीय पुरुष हॉकी टीम आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुक्रवार को ढाका के लिए रवाना हो गई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एवं गत चैंपियन भारत इस सिंगल पूल टूर्नामेंट के पहले दिन कोरिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद 15 दिसंबर को वह मेजबान बंगलादेश से भिड़ेगा। भारत फिर 17, 18 और 19 दिसंबर को क्रमश: चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, मलेशिया और जापान से भिड़ेगा। टोक्यो ओलंपिक में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारत का यह पहला दौरा होगा।
भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट से पहले टीम के उत्साह के बारे में बताते हुए कहा, “टोक्यो ओलंपिक के बाद यह हमारी पहली यात्रा है, इसलिए स्वाभाविक रूप से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। हमने भुवनेश्वर में एक अच्छा प्रशिक्षण शिविर लगाया है और चूंकि यहां का मौसम ढाका की तरह है, इसलिए मुझे लगता है कि हमें ढलने में देर नहीं लगेगी।...////...