एश्योरेंस इंटरनेशनल, गुडईयर ने भारत में फिल्टर, बैटरी की नयी रेंज का अनावरण किया
10-Aug-2023 07:53 PM 3425
नयी दिल्ली,10 अगस्त (संवाददाता) भारतीय कंपनी एश्योरेंस इंटरनेशनल और अमेरिकी टायर दिग्गज गुडईयर टायर एंड रबर कंपनी ने फिल्टर और बैटरियों की नयी शृंखला शुरू करने की घोषणा गुरुवार को की। इस रेंज का उत्पादन, विपणन, आपूर्ति और वितरण भारत के साथ-साथ दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बाज़ारों में किया जायेेगा। एश्योरेंस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस फिल्टर और बैट्री की बिक्री अगस्त के अंत में शुरू हो सकती है। कंपनी ने दावा किया कि नवीनतम तकनीक को सम्मिलित करने वाली इन बैटरियों में बढ़ी ताकत, लंबा जीवन चक्र और उत्कृष्ट चार्जिंग क्षमता होगी। साथ ही, गुडईयर ऑटोमोटिव फिल्टर रेंज को इंजन के प्रदर्शन और उम्र में सुधार के इरादे से विकसित किया जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि एश्योरेंस इंटरनेशनल भारत, बंगलादेश, भूटान, ब्रूनेई, भारत, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, मालदीव, म्यांमार, न्यूज़ीलैंड, नेपाल, पाकिस्तान, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर लेस्ते और वियतनाम के उपभोक्ताओं के लिये वितरण को विस्तारित करने पर विचार कर रही है। साथ ही कंपनी बिक्री के बाद सेवा को और बेहतर बनाना चाहती है। एश्योरेंस इंटरनेशनल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) संजय शर्मा ने कहा कि कंपनी 2025 तक ऑटोमोटिव फिल्टर सेगमेंट में चार प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी की उम्मीद कर रही है। उद्योग के अनुमान के अनुसार, ऑटोमोटिव फिल्टर का बाजार आकार लगभग 2,400 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि गुडइयर फिल्टर में मोटरबाइक, यात्री कारों, एसयूवी, ट्रैक्टर और ट्रकों के साथ-साथ निर्माण, औद्योगिक और समुद्री उपकरणों के लिये वायु, तेल, केबिन और ईंधन फिल्टर की एक विशेष शृंखला है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^