जब से चुनाव लड़ने की बात की तबसे योगी सरकार कर रही उत्पीड़न-पूर्व आईपीएस
25-Aug-2021 04:15 PM 1719
लखनऊ । पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तब से सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला के आत्मदाह के प्रयास मामले में मंगलवार को वह जांच समिति के सामने पेश होने के लिए पहुंचे। पुलिस भर्ती बोर्ड के दफ्तर पहुंचे अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से इसकी शिकायत करते हुए उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को मानसिक तौर पर सताया जा रहा है। वह और उनकी अधिवक्ता पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर किसी भी तरह से सीएम के गृह जनपद गोरखपुर न पहुंच जाएं, इसी कोशिश के तहत उन्हें पिछले तीन दिन से हाउस अरेस्ट की स्थिति में रखा गया है। अमिताभ ठाकुर ने इस प्रकरण की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर को एक कथित सूचना के आधार पर लखनऊ पुलिस ने 21 अगस्त को गोरखपुर और अयोध्या की राजनैतिक यात्रा पर जाने से रोक दिया। उस दिन सुबह सात बजे उनके घर आईं एसीपी गोमतीनगर ने उन्हें और उनकी पत्नी को गोरखपुर में खतरा होने के नाम पर रोक लिया। इसके साथ उनके घर के सामने भारी पुलिस बल लगा दिया गया। उन्हें नजरबंदी जैसे हालात में रहने को मजबूर कर दिया गया। यहां तक कि उन्हें सुबह टहलने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है। Uttar Pradesh..///..ever-since-the-talk-of-contesting-elections-the-yogi-government-has-been-harassing-pre-ips-313165
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^