छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल में एक्सिजनसि फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब
13-Nov-2021 10:02 AM 7344
रायपुर । पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में चार दिनों से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया एवनरनेस एवं आउट्रीच प्रोग्राम में शार्ट फिल्म फेस्टिवल समारोह 2021- शूट फार लीगल अवरनेस का शुक्रवार को समापन हुआ। छत्तीसगढ़ी शार्ट फिल्म की श्रेणी में एक्सिजनसि फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार में एक लाख रुपये मिले। दूसरी छत्तीसगढ़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म निम्मो को 51 हजार रुपये दिए गए। हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की शार्ट फिल्म की श्रेणी में नोनी को सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म के पुरस्कार में एक लाख रुपये और संयुक्त रूप से बबली और शोध को दूसरे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार में 51 हजार रुपये मिले। गौरतलब है कि इस फिल्म फेस्टिवल के मूल उद्देश्य को पूरा करने के लिए इन चार दिनों में सभी शार्ट एवं सुपर शार्ट फिल्मों का लगातार प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर और जीपी आरएसएस रायपुर के तकनीकी सहयोग से किया गया था। फिल्म फेस्टिवल में चार विषय पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था। जो कि मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार, नशा मुक्ति और साइबर क्राइम पर आधारित थी। समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधिपति जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय एस अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। Exhibition Film Festival..///..exhibition-film-awarded-best-film-at-chhattisgarhi-film-festival-327932
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^