कान में लगे ब्लूटूथ हेडफोन में हुआ धमाका, युवक की दर्दनाक मौत
07-Aug-2021 09:15 PM 5069
जयपुर । राजस्थान के जयपुर जिले में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन में अचानक धमाका हो गया है। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना ‎मिलते ही पु‎लिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के ‎लिये भेज ‎दिया। मृतक की पहचान राकेश कुमार नागर के रुप में हुई और वह 28 साल का था। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यह हादसा चौमूं कस्बे के उदयपुरिया गांव में हुआ। जहां राकेश कुमार नागर घर में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर बैठा था और उसे चार्ज करने वाले प्लग से जोड़ रखा था। राकेश कुमार नागर अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। गोविंदगढ़ पुलिस के अनुसार अचानक हेडफोन में धमाका हुआ और युवक अचेत हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिद्धिविनायक अस्पताल के डॉ एलएन रूंडला ने कहा कि युवक को अचेत अवस्था में लाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया ‎कि युवक की मौत संभवत: ह्रदय गति रुकने से हुई। पुलिस के अनुसार राकेश की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। जयपुर - जोधपुर..///..explosion-in-ear-bluetooth-headphones-painful-death-of-young-man-310216
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^