एयरटेल ने पटना में शुरू की 5जी प्लस सेवा
28-Nov-2022 08:35 PM 7477
नयी दिल्ली 28 नवंबर (संवाददाता) निजी क्षेत्र की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार की राजधानी पटना में दूरसंचार नेटवर्क की बहुप्रतीक्षित पांचवीं पीढ़ी ‘5जी’ प्लस सेवा आज लॉन्च कर दी। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (बिहार, झारखंड और ओडिशा) अनुपम अरोड़ा ने सोमवार को 5जी सेवा को लॉन्च करने के बाद कहा, “मैं पटना में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं, जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए तीव्र एक्सेस प्रदान करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^