प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से मांगी पांच करोड़ की फिरौती, बम से उड़ाने की मिली धमकी
10-Aug-2021 12:09 PM 3198
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को बदमाशों ने फोन पर बम से उड़ाने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। सांसद ने सोमवार को दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामले की तहरीर दी। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण प्रकरण की जांच एंटी टेररिस्ट सेल कर रही है। सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची जांच टीम ने उनसे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली है। सांसद संगम लाल गुप्ता रविवार रात करीब 8:30 बजे अपने चार पहिया वाहन से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने प्रयागराज जा रहे थे। मलाका के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप के करीब बगल से गुजरते हुए अज्ञात वाहन सवारों ने उन्हें धमकाते हुए गाली-गलौच की। इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी तो वाहन सवार आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के संबंध में सांसद ने आईजी प्रयागराज केपी सिंह को फोन पर अवगत कराया था। रात करीब 9:30 बजे जंक्शन से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर सांसद सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बताया कि आवास पर पहुंचने के बाद करीब साढ़े 9 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की। उसके बताए पते पर पहुंचाने की बात कही। न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी। सांसद संगम लाल गुप्ता के मुताबिक शाम को भी उनके मोबाइल पर फोन कॉल आई थी। उसने प्रतापगढ़-अमेठी रोड पर सहरूवा का नाम लेते हुए वहां 5 करोड़ रुपए पहुंचाने की बात कही। गाली-गलौच करते हुए फोन करने वाले ने धमकाया कि अगर रुपए बताए पते पर नहीं पहुंचाए गए तो सांसद व उनके साथी को बम से उड़ा दिया जाएगा। उसके बाद सांसद ने घटना की सूचना दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दी। मामले की जांच आतंकवादी निरोधक प्रकोष्ठ कर रहा है। इस मामले में पुलिसकर्मियों ने शाम को आवास पर पहुंचकर सांसद से घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी की। बता दें कि इसके पहले भी अंतर्राष्ट्रीय डाक के माध्यम से सांसद संगम लाल गुप्ता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के साथ गिरफ्तारी भी हुई है। सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि उन्हें धमकी भरे दो फोन आए हैं। उन्होंने थाने में तहरीर दी है। ..///..five-crore-ransom-sought-from-pratapgarhs-bjp-mp-sangam-lal-gupta-threatened-to-blow-it-up-with-a-bomb-310791
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^