ऑनलाइन फ्लिपकार्ट शॉपिंग में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश
05-Dec-2021 11:30 AM 3921
बिलासपुर। प्रार्थी रौशन खान जो कि फ्लिपकार्ट की लाजिस्टिक कंपनी विली रतनपुर ओ.डी.एच में इंचार्ज पद पर कार्यरत है ने थाना सरकंडा में प्राथमिकी दर्ज कराया जिसमें यह बताया गया कि ऑनलाइन शापिंग साइट कंपनी फ्लिपकार्ट में एक्सचेंज आफर चल रहा है जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने सामान या मोबाईल इत्यादि को आफर के तहत बदल कर नए सामान या मोबाइल प्राप्त कर सकते है तथा उस योजना का लाभ ले सकते हैं। कंपनी द्वारा ग्राहकें से ऑनलाईन मोबाइल का माडल तथा आईएमईआई पूछकर मूल्य का निर्धारण किया जाता है जिसके एवज में नए मोबाइल फोन को कम कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध या प्रदाय किया जाता है। कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा पुराने मोबाइल काआईएमईआई मिलान कर मोबाइल को एक्सचेंज किया जाता था। उस दौरान ज्ञात हुआ कि इस आफर के तहत अधिकतर मोबाइल चकरभाटा एवं पुराने बस स्टैंड बिलासपुर क्षेत्र और रायपुर भिलाई में अलग-अलग नाम पते एवं माबाइल नंबर पर डिलिवर हुए हैं। इस प्रकार लगभग 100 से अधिक मोबाइल फोन डिलीवर हुए है, तथा कंपनी को प्रेषित मोबाइल के आईएमईआई गलत है एवं उनके माडल मेंभी भिन्नता है। तथा कंपनी के साथ लाखों मूल्य की धोखाधड़ी इस एक्सचेंज आफर के तहत की जा रही है। सायबर अपराध की इस नवीनतम विधा की गंभीरता के मद्देनजर डी.आई.जी. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा(भा.पु.से.) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप् के नेतृत्व में टीम गठित कर सायबर सेल बिलासपुर को आवश्यक तकनीकी जांच कर तथा साक्ष्य एकत्रित कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जांच के दौरान निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में फ्लिपकार्ट से आवश्यक संपर्क स्थापित कर सर्वप्रथम इस ऑफर पर तत्काल रोक लगाते हुए संदिग्ध पतों पर आगामी डिलीवरी को होल्ड कराया जाकर अग्रिम जांच शुरू की गई जिसके तहत आवश्यक तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर एक्सचेंज करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई जिससे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए गिरोह के मास्टर माइण्ड दुर्गेश वर्मा एवम अजय दावड़ा आने सहयोगियों के साथ धर दबोचा। कुछ इस तरह से देते थे वारदात को अंजाम वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड दुर्गेश वर्मा एवम अजय दावड़ा ने बताया कि पूर्व में इसकी मोबाइल दुकान अजय मोबाइल के नाम से मुंगेली मे था जो कि पिछले 8-10 महीने से बंद है। फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर की इसको जानकारी थी। जिसका फायदा उठाने के लिए यह सैमसंग के पुराने स्मार्ट फोन को रायपुर, बिलासपुर, भिलाई के दुकानों से कम दामों मे क्रय करता था तथा पुराने क्रय किए हुए मोबाइल आईएमईआई नम्बरों को परिवर्तित कर उनको मंहगे मोबाइल के आईएमईआई में फिक्स करके फ्लिपकार्ट को एक्सचेंज ऑफर के तहत भेजकर नए मंहगे मोबाइल मंगवाकर उन्हें बेचकर मुनाफा कमाता है। इस प्रकार की घटना को कारित करने के लिए दुर्गेश व अजय दावड़ा ने आई.एम.ई.आई एवं नेटवर्क परिवर्तित करने वाला साफ्टवेयर आनलाईन आर्डर के माध्यम से मंगवाया था जिसके माध्यम से वह बिलासपुर, रायपुर, भिलाई इत्यादि शहरों से खरीदे गए कम दामों के मोबाइल को कनेक्ट कर तथा मंहगे मोबाइल का आईएमईआई ज्ञात कर उस मोबाइल के आईएमईआई तथा नेटवर्क को रिपेयर कर लेता था साथ ही साथ पुराने मोबाइल के कैबिनेट इत्यादि को परिवर्तित माडल के अनुसार एनसेंबल कर फ्लिपकार्ट को मूल्य निर्धारण हेतु भेजकर नए मोबाइल आर्डर करता था। (पुराना मोबाइल जो यह 2 से 4 हजार में लेता था एसेंबल एवं आईएमईआई परिवर्तित करने पर माडल के अनुसार इसकी मूल्य 15 से 18 हजार हो जाता है तथा नया मोबाइल जिसकी कीमत 30000 रूप्ये है में 18 हजार कम में इसको 12000 रूप्ये ही देना पड़ता है, जिसे यह 27-28 हजार में बेचता था) इस प्रकार अब तक ये 100 से अधिक मोबाइल मंगवाकर बेच चुका है। इसके लिए आरोपी कर द्वारा अलग-अलग जगह से पुराने चलन से बाहर मोबाइल खरीदे जाते थे जिसका उपरोक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से आईएमईआई बदलकर उसमें नए एवं महंगे फोन के आईएमईआई में परिवर्तित किए जाते थे एवं एक्सचेंज में मंगाए गए फोन को फर्जी फोन का उपयोग कर फर्जी पता देकर उन्हें दिए गए पते पर ना बुलाकर फोन में किसी अन्य स्थान पर बुलाकर पार्सल को प्राप्त करते थे अजय दावड़ा ने यह भी बताया कि पुराने मोबाइल के आईएमईआई को चेंज एवं असेंबल करने के पश्चात नए मोबाइल के आर्डर एवं एक्सचेंज हेतु फ्लिपकार्ट से आनलाईन आर्डर का काम वह खुद दुर्गेश और अनमोल करते थे, डिलीवरी लेने का काम उनके अलावा प्रमोद पाण्डे करता था एवं प्राप्त नए मोबाइल को बेचने का कार्य दुर्गेंश वर्मा जिसकी पूजा इलेक्ट्रानिक्स नाम से सदर बाजार मेन रोड मुंगेली में दुकान है करता था और खुद भी अन्य लोगों को प्रिंट दाम से कम में बेचा करते थे सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है उपरोक्त कार्यवाही में विवेचना के दौरान एवम तथ्यों के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने तत्काल सैमसंग के एवम फ्लिपकार्ट के लोकल अधिकारियों को तलब कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं साइबर सेल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सैमसंग कंपनी को इस अपराधिक कृत्य के संबंध में अवगत करा कर उन्हें तत्काल जानकारी प्रेषित किया जाए एवं सैमसंग के अधिकारियों को इस बात से सचेत कराया जाए कि ऐसे सैमसंग कंपनी के मॉडल जिसके आईएमईआई बदले जा रहे हैं ऐसे फोन को प्रचलन से बाहर करें एवं ऐसे टूल्स जिससे सैमसंग के आईएमईआई बदले जा रहे हैं उनके विरुद्ध शिकायत करें एवं उनकी बिक्री पर रोक लगाएं साथ ही उन्होंने फ्लिपकार्ट के अधिकारियों को एक पत्र जारी कर निर्देशित किया कि फ्लिपकार्ट कंपनी के द्वारा मंगाया गया पार्सल को उन्हीं स्थान पर दिया जाए जहां पर उनके द्वारा ग्राहकों को भेजा जाना है ग्राहक जो पता स्थान फ्लिपकार्ट डिलीवरी के समय नोट कराते हैं उस स्थान पर उनकी फोटो एवं दिए गए पते का सत्यापन करने पर ही डिलीवरी दे ताकि इस तरीके से धोखाधड़ी करने वाले जो लोग हैं जो कि अन्यत्र स्थान पर पार्सल मंगा कर धोखाधड़ी कर रहे थे ऐसे लोगों के धोखाधड़ी पर पूरी तरीके से रोक लगाया जा सके एवं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा सके। उपरोक्त कारवाही में साइबर सेल से निरीक्षक कलीम खान थाना सरकंडा प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी साइबर सेल से निरीक्षक प्रदीप आर्य उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी उपनिरीक्षक मनोज नायक सागर पाठक चौकी प्रभारी मोपका उप निरीक्षक मनोज पटेल प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा आरक्षक नवीन एक्का मुकेश वर्मा विकास राम दीपक उपाध्याय तदबीर पोर्ते अविनाश पांडे धर्मेंद्र साहू अमन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी:- अजय दावड़ा पिता कन्हैया लाल दावड़ा उम्र 33 वर्ष साकिन सिंधी कालोनी मुंगेली, दुर्गेश कुमार वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 31 साल पता पथरिया जिला मुगेली । अनमोल सोनकर पिता जवाहर सोनकर उम्र 33 साल साकिन दाउपारा मुंगेली प्रमोद पाण्डेकर पिता निर्मल पाण्डेकर उम्र 23 साल साकिन दाउपारा मुंगेली। Fraud gang..///..fraud-gang-busted-in-online-flipkart-shopping-332086
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^