Apple से लेकर पोको तक, दिवाली सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रही धांसू डील
02-Nov-2021 05:38 PM 5834
फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल की शुरुआत हो गई है। 3 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में आप टॉप कंपनियों के धांसू स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के अलावा सेल में आकर्षक बैंक ऑफर भी फायदा उठाया जा सकता है। इसके साथ ही आप इस सेल में अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत भी ऑर्डर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, इस सेल में मिल रही कुछ टॉप डील्स के बारे में। रियलमी बिग दिवाली सेल में रियलमी के स्मार्टफोन्स को भी शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। सेल में रियलमी 8s की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी का नारजो 30 स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। रियलमी नारजो 50A की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत सेल में घटकर 11,499 रुपये हो गई है। अगर आपका बजट कम है तो सेल में आप 8,999 रुपये की कीमत में नारजो 50i स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। पोको अगर आप कम कीमत में शानदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो पोको के पास आपके लिए कई ऑप्शन हैं। फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में पोको C3 की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये और पोको M2 Reloaded की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो गई है। इसी तरह पोको M2 प्रो अब 11,999 रुपये और पोको X3 प्रो 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट हैं। अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन लेने के सोच रहे हैं, तो पोको का F3 GT आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है। सेल में इस फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये हो गई है। smartphones Diwali sale..///..from-apple-to-poco-good-deals-are-available-on-smartphones-in-diwali-sale-326305
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^