09-Nov-2021 03:20 PM
4960
वर्ष 2022 की पहली तिमाही में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है। ऐसे में अगर आप भी 18 साल के हो चुके हैं तो मतदान के लिए आपको मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के साथ वोटर आईकार्ड भी बनवाना होगा। इसके लिए गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद समेत यूपी के सभी जिलों मेें मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत सभी बूथों पर प्रत्येक रविवार को बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) तैनात रहेंगे।
गौतमबुद्धनगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर बीएलओ तैनात किए गए हैं। ऐसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। आयोग ने विशेष तिथियों का निर्धारण किया है। आगामी 14, 21 और 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी। नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं या उसमें कोई गलती तो नहीं, यदि गलती है तो सुधारने के लिए उपलब्ध फार्म भर सकते हैं। ऐसे नागरिक जो एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं या 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए बूथों पर पहुंचकर फार्म छह भर सकते हैं।
मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फार्म सात, नाम, आयु या पता आदि में संशोधन के लिए फार्म आठ बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। यह कागजात है अनिवार्य मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन कराने के लिए लोगों को दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र, निवास का पता व परिवार के किसी सदस्य का फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति देना अनिवार्य है।
UP elections 2022..///..from-now-on-the-administration-is-in-full-swing-for-the-uttar-pradesh-assembly-elections-327179