07-Nov-2023 07:59 PM
5581
गाजा, 07 नवंबर (वार्ता/स्पूतनिक) इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक 11,700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 10,300 से अधिक एवं घायल लोगों की संख्या 25,000 से अधिक हो गई है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने रविवार को यह जानकारी दी।
श्री अल-कुद्रा ने अरब टेलीविजन चैनलों द्वारा प्रसारित एक ब्रीफिंग में यह बात कही। उन्होंने कहा,“सात अक्टूबर से अब तक, 10,328 लोग इज़रायली आक्रमण का शिकार बन चुके हैं एवं 25,956 लोग घायल हुए। मृतकों में 4,237 बच्चे शामिल हैं।”
वहीं हमास की ओर से इजरायल पर किये गये हमलों में अब तक 1400 लोगों की जान जा चुकी है जबकि इसने कुछ लोगों को बंधक बनाकर भी रखा है।...////...