गाजीपुर मंडी में विस्फोटक रखने की संदिग्ध बाइक हुई बरामद
19-Feb-2022 11:37 PM 7656
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (AGENCY) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके के एक घर में आईईडी बरामद होने के महज दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पिछले महीने गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी रखने के लिए कथित तौर पर प्रयोग की गई मोटसाइकिल को जब्त किया है। पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारियों ने ओल्ड सीमापुरी इलाके की सीसीटीवी फुटेज का आकलन कर संदिग्धों की गतिविधियों पर गौर फरमाया था। इससे इतर, गाजीपुर विस्फोटक मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को सीमापुरी इलाके में आईईडी के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने गुरुवार को उस घर की तलाशी ली जहां आईईडी के मौजूद होने की जानकारी उन्हें दी गई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीमों ने शुक्रवार को पुरानी सीमापुरी में चार मंजिला इमारत का दौरा किया, जहां 2-3 संदिग्ध रह रहे थे। स्पेशल सेल ने मकान मालिक हाशिम अहमद और प्रॉपर्टी डीलर शमीम से इमारत की दूसरी मंजिल में रहने वाले किरायेदारों के बारे में पूछताछ की। चूंकि आईईडी दिल्ली के पूर्वी इलाके और शाहदरा दोनों जगहों पर मिला था इसलिए पुलिस आंतकवाद के दृष्टीकोण से भी मामले की जांच कर रही है, और उस रास्ते का पता लगाने का प्रयास कर रही है जहां से आईईडी को लाया गया था। साथ ही पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसे फूल मंडी में किसने रखा व ओल्ड सीमापुरी में घर के अंदर कौन ले गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^