गास्केट पर 18वीं जीत के साथ चौथे दौर में पहुंचे नडाल
04-Sep-2022 02:12 PM 3725
न्यू यॉर्क, 04 सितंबर (संवाददाता) स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट पर अपनी 18वीं जीत दर्ज करते हुए यूएस ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने शनिवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में हुए तीसरे दौर के मैच में गास्केट को 6-0, 6-1, 7-5 से हराया। नडाल और गास्केट अब तक 18 बार आमने-सामने आये हैं और स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी ने हर बार अपने फ्रांसीसी प्रतिद्वंदी को मात दी है। नडाल ने मैच के बाद कहा, "यह टूर्नामेंट में मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच था। यह कहना आसान है क्योंकि दूसरा दिन कठिन था, लेकिन मैंने महत्वपूर्ण सुधार किया। यह टूर्नामेंट में मेरी पहली बार सीधे सेटों में जीत है। मैं कुछ कठिन क्षणों से गुज़रा। यह अच्छा है कि मैं इनसे गुज़रा और सकारात्मकता के साथ खेल सका।" नडाल का अगला मुकाबला अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से होगा, जिनके खिलाफ उन्होंने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। अमेरिकी खिलाड़ी ने तीसरे दौर में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 7-6 (7), 6-4, 6-4 से हराकर चौथे दौर में कदम रखा है। इसी बीच, नडाल के हमवतन कार्लोस अल्काराज़ ने अमेरिका के जेन्सन ब्रूक्सबाई को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनायी। इस जीत के साथ अल्काराज़ पीट संप्रास (1989-90) के बाद चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं, जहां वह क्रोएशिया के 15वीं सीड मरीन सिलिक से मुकाबला करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^