27-Oct-2024 08:19 PM
8885
पुणे, 27 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आयुर्वेद मानवता के लिए भारत का अनमोल उपहार है और इसका प्रचार-प्रसार, अनुसंधान तथा विकास आवश्यक है।
श्री गड़करी नागपुर में एक चिकित्सा सम्मेलन में भारत विकास समूह (बीवीजी) के अध्यक्ष हनुमंतराव गायकवाड़ को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय अनुसंधान के लिए सम्मानित करने के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केवल उपचार की एक पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। इसका लाभ अधिक लोगों तक पहुंचता है और पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाता है।
श्री गडकरी ने गायकवाड़ के काम की सराहना करते हुए कहा कि बीवीजी के शोध ने साबित कर दिया है कि आयुर्वेद पार्किंसंस, कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप जैसी कई पुरानी बीमारियों में प्रभावी हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज आयुर्वेद के क्षेत्र में कई लोग शोध कर रहे हैं, वह काम मूल्यवान है।...////...