06-Feb-2024 07:01 PM
4296
नयी दिल्ली 06 फरवरी (संवाददाता) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 913 (एनएच-913) सीमांत राजमार्ग के खारसांग-मियाओ-विजयनगर-गांधीग्राम खंड के निर्माण के लिए 1014.59 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
श्री गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,“इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड पर विकसित यह परिवर्तनकारी 61.55 किलोमीटर लंबी सड़क, सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने का वादा करती है।”
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सीमांत राजमार्ग का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर रिवर्स माइग्रेशन को प्रोत्साहित करके प्रवासन पर अंकुश लगाना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना नदी घाटियों को जोड़ने, कई जलविद्युत परियोजनाओं के विकास को उत्प्रेरित करने और प्राचीन, कम आबादी वाले ऊपरी अरुणाचल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सड़क बुनियादी ढांचे की सुविधा प्रदान करता है।...////...