गडकरी ने असम में किया 1450 करोड़ की चार परियोजनाओं का उद्घाटन
05-Jun-2023 09:07 PM 6295
नयी दिल्ली, 05 जून (संवाददाता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से सोमवार को असम में 1450 करोड़ रुपए की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया। श्री गडकरी ने राज्य में बुनियादी ढांचागत विकास के लिए इन परियोजनाओं को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा। उन्होंने नगांव बाईपास-तेलियागांव और तेलियागांव- रंगगरा के बीच चार-लेन, मंगलदाई बाईपास और डबोका-परखुवा के बीच चार-लेन खंड की आधारशिला रखी। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, सांसद दिलीप सैकिया और प्रद्युत बोरदोलोई तथा राज्य के वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थिति थे। नगांव बाईपास-तेलियागांव और तेलियागांव-रंगगरा के बीच 18 किलोमीटर लंबे चार-लेन खंड की लागत 403 करोड़ रुपये है। यह राजमार्ग का चौड़ीकरण उत्तरी असम और ऊपरी असम के बीच आवागमन को बढ़ाएगा तथा आर्थिक विकास और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर मंगलदाई में 535 करोड़ रुपये की कुल लागत से 15 किलोमीटर के बाईपास के निर्माण से असम, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के बीच संबंध मजबूत होंगे, साथ ही निर्बाध परिवहन और क्षेत्रीय एकीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर डबोका और परखुवा के बीच 517 करोड़ रुपये की कुल लागत से 13 किलोमीटर लंबे बाईपास के बन जाने के बाद गुवाहाटी-दीमापुर आर्थिक गलियारे को मजबूती मिलेगी, जिससे म्यांमार और थाईलैंड के साथ बेहतर संपर्क स्थापित होगा। साथ ही यह बाईपास असम और नागालैंड के बीच अंतर-क्षेत्रीय संपर्क को भी बढ़ाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^