गहलोत प्रधानमंत्री को नसीहत देने की बजाए राजस्थान की कानून-व्यवस्था को करें पुख्ता-पूनियां
04-Apr-2022 08:33 PM 4405
जयपुर 04 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को नसीहत देने की बजाए उन्हें राजस्थान की कानून-व्यवस्था को पुख्ता करनी चाहिए। डा पूनियां ने मीडिया से आज यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद करौली की घटना के जिम्मेदार हैं और मामले को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करौली की घटना पूर्वनियोजित थी जिसको कांग्रेस का राजनीतिक संरक्षण था। श्री गहलोत के बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि देश-प्रदेश में आमजन की भावनाओं को भड़काने, हिन्दू व हिंदुत्व की अलग व्याख्या करने तथा तुष्टीकरण की राजनीति करने का इतिहास कांग्रेस पार्टी का ही रहा है जिसके बारे में हर नागरिक भली-भांति जानता है। श्री राठौड़ ने कहा कि पीएफआई की चिट्ठी से उजागर हो गया है कि करौली की घटना सुनियोजित थी। आपके पास सरकार की विफलता छिपाने के लिए कॉपी-पेस्ट भाषण देने के अलावा और कोई काम नहीं है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद जयपुर, बारां एवं करौली सहित कई जगहों पर हुई हिंसा व आपकी बेबसी इसका प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने आज कहा कि देश में शांति स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाहिए कि वह आगे आकर देश को संबोधित कर हिंसा की निंदा करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^