गैबॉन में दो साल के अंदर होने चाहिए चुनाव: सिमा
09-Sep-2023 10:18 PM 7875
लिबरेविल्ले 09 सितंबर (संवाददाता) पिछले सप्ताह सैन्य तख्तापलट के बाद गैबॉन के नए प्रधानमंत्री बने रेमंड एनडॉन्ग सिमा कहा है कि देश में अगले दो वर्षों के भीतर नए सिरे से चुनाव कराये जाने चाहिए। बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक श्री सिमान ने हालाँकि बीबीसी के न्यूज़आवर कार्यक्रम में कहा, “मैंने एक दस्तावेज़ में कहा है कि कि यह दो साल के भीतर किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एक समय सारिणी तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गैबॉन में तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले जनरल ब्राइस ओलिगुई न्गुएमा के संक्रमणकालीन राष्ट्रपति बनने के बाद श्री सिमा को गुरुवार को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद बजौम 2009 से तेल समृद्ध पश्चिम अफ्रीकी गैबॉन के राष्ट्रपति थे। इससे पहले उनके पिता 40 से अधिक वर्षों समय तक सत्ता में रहे थे। इस परिवार का गैबॉन की पूर्व औपनिवेशिक शक्ति फ्रांस से मजबूत संबंध था। फ्रांस सहित अफ्रीका और पश्चिमी देशों ने गैबॉन में तख्तापलट की निंदा की है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यहां के नागरिकों ने बदलाव का स्वागत किया है, क्योंकि सोमवार को जनरल न्गुएमा के उद्घाटन पर जयकारे लगाए थे। कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि तख्तापलट के बाद क्या बदलाव आया है, तो श्री सिमा ने कहा, “जो बदलाव आया है वह यह है कि सेना ने आबादी को पीटने से इनकार कर दिया है और हमारा वादा है कि हम उन संस्थानों पर गौर करेंगे जो लोकतांत्रिक शासन में (विल) वापस आएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^