कोरोना काल में सादगी से मनेगा गणपति महोत्सव, गणपति बप्पा का कल होगा आगमन
10-Sep-2021 06:00 AM 7739
गणपति बप्पा का आगमन कल शुक्रवार को होगा. भगवान गणेश जी शुक्रवार को घर-घर विराजेंगे. कोरोना संकट के कारण इस वर्ष भी सादगी से भगवान गणेश का प्रकाट्य दिवस मनाया जायेगा. मान्यता है कि विधिपूर्वक पूजा करने से लंबोदर शीघ्र प्रसन्न होते हैं. भक्तों के जीवन में आनेवाले विघ्नों को दूर करते हैं. झारखंड में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरशोर से चल रही है. श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति खरीदकर घर ले जा रहे हैं. झारखंड में गणेशोत्सव की तैयारी आखिरी चरण में है. भक्त बाजारों से पूजन सामग्री व गणेश जी की मूर्ति खरीदकर घर ले जा रहे हैं. शुक्रवार से 10 दिवसीय गणपति महोत्सव शुरू हो जायेगा. आज रात 2:12 बजे से चतुर्थी तिथि शुरू हो जायेगी, जो शुक्रवार को रात 12:10 मिनट तक रहेगी. भक्तों को पूजा करने के लिए काफी समय मिलेगा. प्रदोष काल में गणेशोत्सव का विशेष महत्व है. कोरोना के कारण रांची समेत कई जगहों पर छोटे-छोटे मंडप बनाये जा रहे हैं, जिसमें गणपति की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मंदिरों में भी सादगी के साथ पूजा होगी. भक्त भगवान गणेश की मूर्तियां खरीद कर घर ले जा रहे हैं. चित्रा नक्षत्र गुरुवार को शाम 5:13 बजे के बाद शुरू हो गया, जो शुक्रवार शाम 4:01 बजे तक रहेगा. वहीं कल रात 9:35 तक ब्रह्मा योग मिल रहा है, जो काफी शुभ है. शुक्रवार को सूर्यास्त शाम 6.10 बजे है. गणेश पूजा के लिए प्रदोष काल का समय सबसे उपयुक्त माना गया है. Ganesh Chaturthi..///..ganpati-festival-will-be-celebrated-with-simplicity-during-the-corona-period-ganpati-bappa-will-arrive-tomorrow-316315
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^