गरीब वोटरों को लुभाने के लिए पैसा बांट रहे हैं केजरीवाल: भाजपा
26-Jan-2025 08:29 PM 6815
नयी दिल्ली 26 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के गरीब वोटरों को लुभाने के लिए पांच-पांच सौ रुपये बांटने का आरोप लगाया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व सांसद एवं नयी दिल्ली विधानसभा से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने रविवार को दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद थे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने श्री केजरीवाल पर वोटरों के डराने, धमकाने और उन्हें लुभाने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया। श्री त्रिवेदी ने कहा कि श्री केजरीवाल भाजपा प्रत्याशी वर्मा के सामने अपनी हार को देखकर बदहवास हो गये हैं। उन्होंने श्री केजरीवाल पर झूठ बोलने और वोटरों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे (श्री केजरीवाल) प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा आएगी, तो गरीबों के लिए शुरू की गयी योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने कहा, "श्री केजरीवाल अपने गुनाहों की सजा से बचने के लिये वोट मांग रहे हैं। श्री केजरीवाल ने आचार संहिता से पहले दिल्ली में महिला सम्मान नाम की कोई योजना लागू ही नहीं की और जिस योजना की घोषणा नहीं हुई है, उसके बंद होने का डर वे दिल्ली की जनता को दिखा रहे हैं।" वहीं श्री वर्मा ने कहा कि श्री केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से तो चुनाव हार ही रहे हैं। इसके साथ ही उनके लगभग सभी प्रत्याशी चुनाव हार रहे हैं और 08 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट में उनके (आप) नेता लोगों को भ्रमित करने, डराने का काम कर रहे हैं। नकली फोन कॉलों के जरिये लोगों को बहका रहे हैं कि अभी जो योजना चल रही हैं, उन्हें बंद कर दिया जायेगा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जायेगी, उसको जमीन पर लागू करके गरीब लोगों के बीच में लायेंगे। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं कि इनके बहकावे में मत आइयेगा।" भाजपा नेता कहा कि नयी दिल्ली विधानसभा के लोगों के पास श्री केजरीवाल के दफ्तर से कॉल की जा रही है, कि भाजपा ने आपका वोट कटवा दिया है, लेकिन घबराइए मत श्री केजरीवाल आपका वोट नहीं कटने देंगे। फिर शाम को कॉल करके कहते हैं कि आपकी वोट श्री केजरीवाल ने जुड़वा दी है। उन्होंने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मतदाताओं का सारा डाटा आपके पास कहां से आया?" उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने 11 साल में दिल्ली के विकास के लिए कोई काम नहीं किया, जिसके कारण चुनाव हार रहे हैं और इसी के चलते वो वोटरों के बीच में यह डर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि "श्री केजरीवाल दिल्ली की जनता को बोलते है कि अपना वोट बेचना मत और वह खुद नयी दिल्ली विधानसभा के गरीब लोगों का 500-500 रूपये में वोट खरीद रहे हैं।" इस दौरान उन्होंने एक वीडियो दिखाया, जिसमें आम आदमी पार्टी के लोग कैलेण्डर के अंदर 500 रूपये का नोट डालकर झुग्गी बस्ती में बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को 05 साल में 30 करोड़ रूपये की राशि मिली। उन्होंने बताया कि श्री केजरीवाल को यह राशि विधायकों को विकास कार्यों के लिए खर्च करने के वास्ते मिलने वाली राशि के रूप में मिली, लेकिन उन्होंने इसमें से सिर्फ 06 करोड़ रूपये ही खर्च किये। अगर श्री केजरीवाल यह पूरी राशि भी खर्च कर लेते, तो उन्हें इस तरह पैसे बांटने की जरूरत नहीं पड़ती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^