गरीबी से मुक्ति वास्तविक सामाजिक न्याय: मोदी
26-Oct-2023 11:21 PM 5910
शिरडी, अहमदनगर, 26 अक्टूबर (संवाददाता) गरीबी से छुटकारा पाना और सबसे गरीब परिवार को आगे बढ़ने का मौका देना ही असली सामाजिक न्याय है। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी में गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब लोगों का कल्याण है। श्री मोदी यहां महाराष्ट्र में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के भूमि पूजन और लोकार्पण करने पहुंचे थे। शिरडी हवाई अड्डे के पास काकाडी मैदान में आयोजित किसान मेले में किसानों और नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत, विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मुफ्त राशन योजना, मुफ्त आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना पर 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए जाएंगे और इन सभी को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथरी व्यवसाय में लाभार्थियों को हजारों रुपये की मदद भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को 2.60 लाख करोड़ रुपये वितरित किए हैं। इस राशि में से 26,000 करोड़ रुपये सीधे महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना और मुफ्त आवास योजना पर चार-चार लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत बढ़ई, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार जैसे कारीगरों को पहली बार सरकार से मदद मिलेगी और उन्होंने बताया कि इस योजना पर भी 13,000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत किसानों को 3.5 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं और एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में रबी फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा की गई है, जिसमें चना, गेहूं और गन्ने का एमएसपी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने चीनी मिलों को लाखों करोड़ रुपये की सहायता दी है, ताकि किसानों को गन्ने का पैसा मिल सके। उन्होंने उन्होंने कहा कि जिस निलवंडे बांध का महाराष्ट्र पिछले 50 वर्षों से इंतजार कर रहा था, उसका आज उद्घाटन किया गया और इससे क्षेत्र में खेती को पानी मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में 26 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में दो लाख से अधिक सहकारी समितियों का गठन करके सहकारी आंदोलन को मजबूत करने का काम किया है। श्री मोदी ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से कोल्ड स्टोरेज स्थापित किए जा रहे हैं और किसान-उत्पादक संघों के माध्यम से छोटे किसानों को संगठित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे के विस्तार के साथ-साथ सड़क विकास का काम भी लगातार चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये संचार उपकरण प्रगति और सामाजिक विकास के नए रास्ते बनाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जितना विकसित होगा, देश उतनी ही तेजी से विकसित होगा। उन्होंने कहा, "वर्ष 2047 में, जब देश आजादी की शताब्दी मना रहा होगा, तो भारत को दुनिया में एक विकसित राष्ट्र में शामिल होगा। आइए हम सब इसका संकल्प लें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^