28-Feb-2022 11:37 PM
5365
नांदेड़, महाराष्ट्र, 28 फरवरी (AGENCY) महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री एवं नादेड़ जिला अभिभावक अशोक चव्हाण ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार गरीबों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए नांदेड़ में शैक्षणिक संस्थान स्थापित करेगी।
श्री चव्हाण नांदेड़ में नर्सिंग कॉलेज और अन्य छह परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री उदय सामंत और चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख समेत तमाम राजनीतिक नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
श्री चव्हाण ने कहा कि दिवंगत शंकरराव चव्हाण का स्वप्न नांदेड़ के शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने का था। उस समय नांदेड़ की आवश्यकता को देखते हुए एक निजी मेडिकल कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान शुरू करने पर विचार किया गया था।
उन्होंने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि गरीब व्यक्ति निजी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाएगा, उन्हें शैक्षिक अवसर नहीं मिल पाएंगे, इसलिए नांदेड़ को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाया है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय परिसर नांदेड़ की शैक्षिक सेवाओं और सुविधाओं को मजबूत बनाता है।
श्री चव्हाण ने डॉक्टर शंकर राव चव्हाण अध्ययन परिसर का शिलान्यास, शासकीय शिक्षक महाविद्यालय भवन, 100 प्रवेश क्षमता वाली बालिका छात्रावास भवन, डॉक्टर शंकर राव चव्हाण मेडिकल कॉलेज परिसर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन, प्रशासनिक एवं
पुस्तकालय भवन का आधुनिकीकरण, सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन किया। उन्होंने डॉक्टर बाबासाहब अम्बेडकर बाल शासकीय छात्रावास भवन का भी शिलान्यास किया।...////...