गौरव खन्ना बनें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता
12-Apr-2025 12:27 PM 6610
मुंबई, 12 अप्रैल (संवाददाता) टीवी के जानेमाने अभिनेता गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बन गये हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के विजेता का ऐलान हो चुका है। 11 अप्रैल को 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का फिनाले था। स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना अब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन के विजेता बन चुके हैं। गौरव खन्ना ने अपने नाम ट्राफी नाम कर ली और उन्हें इनाम में 20 लाख रुपये भी मिले।गौरव को ट्राफी के साथ-साथ शेफ कोट भी मिला है। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना,तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया शामिल थे। निक्की तंबोली दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश को तीसरा स्थान मिला। गौरव खन्ना ने इस सीजन में अपने खाना पकाने की प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया था।'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के फिनाले में गौरव खन्ना ने शानदार डिश बनाई और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। . गौरव खन्ना ने कहा, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतना बिल्कुल अवास्तविक लगता है।इस शो ने मुझे पूरी तरह से मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल दिया। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनना एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है।हर एक दिन एक नई चुनौती लेकर आता था जिसने मुझे और गहराई से सोचने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया और आज विजेता के रूप में यहां खड़े होकर, मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं।मैं शो के दर्शकों और प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं, जिनके प्यार और समर्थन ने मुझे यह शक्ति और विश्वास दिया कि सचमुच, जब आप अपना दिल और आत्मा किसी काम में लगा देते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^