गौरव मोरे, सृष्टि रोडे, बलराज सयाल, और सुगंधा मिश्रा ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ के मंच पर मचायेंगे धमाल
12-Apr-2024 01:44 PM 7969
मुंबई, 12 अप्रैल (संवाददाता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो में गौरव मोरे, सृष्टि रोडे, बलराज सयाल, और सुगंधा मिश्रा ‘मंच पर मचायेंगे धमाल मचायेगे।सोनी इंटरटेनमेंट अपने कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ के साथ दर्शकों के लिए एक और हंसी से भरा वीकेंड लेकर आया है। इस रविवार, शो अपने ‘कॉमेडी स्पेशल’ एपिसोड में प्रसिद्ध कॉमेडी जीनियस - गौरव मोरे, सृष्टि रोडे, बलराज सयाल और सुगंधा मिश्रा का स्वागत करेगा। परितोष त्रिपाठी न केवल अपने द्वारा ​किए जाने वाले नियमित गैग्स का हिस्सा होंगे, बल्कि मेज़बान की भूमिका भी निभाएंगे और दर्शकों को अपने बहुचर्चित किरदार - ‘टीआरपी मामा’ की एक छोटी सी झलक दिखाएंगे।इस शो का हिस्सा बनने पर, गौरव मोरे ने कहा,मेरे करियर का अधिकांश अनुभव मराठी मनोरंजन उद्योग में रहा है, इसलिए पहली बार हिंदी रियलिटी शो के लिए परफॉर्म करने का अनुभव शानदार था। कुशाल और हेमांगी जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, और उनके साथ एक मज़ेदार गैग के लिए टीम बनाने का अनुभव वाकई बहुत अच्छा था। इसके अलावा, मैं शो के निर्माताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे एक्ट में बदलाव करने के मामले में बहुत सहयोगी और मददगार थे। सभी के साथ शूटिंग करने और बातचीत करने का अनुभव बेहतरीन रहा है, जिसमें शो की ‘मैडनेस की मालकिन’ हुमा कुरेशी भी शामिल हैं, जो बहुत विनम्र हैं! मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे एक्ट का आनंद लेंगे और जी भर कर हंसेंगे!”बलराज सयाल ने कहा,मुझे घर वापसी जैसा महसूस हुआ। मैंने लंबे समय तक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के साथ काम किया है, और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे कई उल्लेखनीय कॉमेडी शो का हिस्सा बनने का मौका मिला है! विशेष कलाकार के रूप में ‘मैडनेस मचाएंगे’ का हिस्सा बनने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं पुराने दोस्तों से मिल रहा हूं और पुरानी यादें ताज़ा कर रहा हूं, और यह शो शानदार है। मुझे हुमा कुरेशी से मिलकर और उनके सामने परफॉर्म करके भी खुशी हुई। हमने पहले भी साथ काम किया है, और वह हमेशा बहुत विनम्र और सहयोगी रही हैं। मैं इंदर से पहली बार रिहर्सल के दौरान मिला था, और वह बहुत अच्छा इंसान है और उतना ही प्रतिभाशाली भी। हम दोनों ने गैग के लिए दिल से रिहर्सल की और पहली बार एक साथ काम करने के बावजूद, हमारी ट्यूनिंग बिल्कुल परफेक्ट थी। हमने इस गैग को बनाने और परफॉर्म करने में बहुत मेहनत की है, और दर्शकों को इसे देखकर बहुत मज़ा आएगा।”‘मैडनेस मचाएंगे - इंडिया को हंसाएंगे’ हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^