07-Jun-2024 11:07 PM
1744
डलास 07 जून (संवाददाता) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अमेरिका के खिलाफ मिली हार पर कहा कि गेंदबाजों को विकेट न मिलने के कारण हम दबाव में आ गये और 160 के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाये।
मैच के बाद बाबर ने कहा, “पहले छह ओवरों के दौरान तेज गेंदबाजो को मदद मिल रही थी, लेकिन बाद में ऐसा नहीं था। सुबह साढ़े दस बजे मैच शुरू होने के कारण यह तो तय था कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। विपक्षी गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया। दूसरी पारी के दौरान भी थोड़ी मदद तो थी, लेकिन हमने सही क्षेत्र में गेंदबाजी नहीं की। बाद के ओवरों में हमने वापसी का प्रयास किया लेकिन तब तक उन्हें मोमेंटम मिल चुका था। हमारे पास जैसे गेंदबाज हैं, हमें इस लक्ष्य का बचाव करना चाहिए था। हमने पहले छह ओवरों में विकेट नहीं लिए। बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी विकेट नहीं मिला, जिससे दबाव हम पर आ गया। 10 ओवरों के बाद हमने वापसी जरूर की, लेकिन सुपर ओवर में जिस तरह से अमेरिका की टीम ने प्रदर्शन किया, उन्हें इसका श्रेय जाता है।...////...