18-Jun-2025 10:57 PM
3239
बून्दी, 18 जून (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को बूंदी जिले के केशवरायपाटन में 123.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गेण्डोली और फौलाई लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
इन योजनाओं से केशवरायपाटन क्षेत्र के 17 गांवों की लगभग 4,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाना हमारा संकल्प है, और यह तभी संभव है जब हर खेत तक पानी पहुंचे और किसान को समृद्धि का आधार मिल सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से अब पूरे वर्ष जल उपलब्ध रहेगा, जिससे किसान तीन फसलें तक लेने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ महीनों में नवनेरा बांध का जल इस क्षेत्र में उपलब्ध होगा, जिससे खेतों के साथ घर-घर तक नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी लिफ्ट सिंचाई योजनाएं उन सभी क्षेत्रों में शुरू की जानी चाहिए जहां किसानों को उनकी सर्वाधिक आवश्यकता है। यह न केवल कृषि उत्पादन को बढ़ावा देंगी बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ाएंगी।
श्री बिरला ने कहा कि सिंचाई के साथ क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 58 करोड़ की लागत से गेण्डोली–बजरंगगढ़–मानपुर–सुसारिया मार्ग पर सड़क तथा 27 करोड़ की लागत से उनियारा–बून्दी मार्ग पर मेज़ नदी पर उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति मिल चुकी है। इन परियोजनाओं से वे गांव भी सड़क नेटवर्क से जुड़ सकेंगे, जो अब तक इससे वंचित थे। हमने दशकों से लंबित कार्यों को अगले तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि किसानों के हित में यह परियोजना एक बड़ी उपलब्धि है जो वर्षों से लंबित थी। उन्होंने कहा कि श्री बिरला के सतत प्रयासों और समन्वय से यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि इस परियोजना का लोकार्पण वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के दौरान हुआ, जो एक सुखद संयोग है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसान कल्याण की दिशा में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, पूर्व विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल, प्रधान वीरेन्द्र हाड़ा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।...////...