01-Aug-2022 11:41 PM
7379
बर्मिंघम, 01 अगस्त (AGENCY) भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों के स्क्वाश मुकाबलों में सोमवार का दिन मिला जुला रहा। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सौरव घोषाल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जबकि जोशना चिनप्पा को महिला क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लोबान को 3-1 ( 11-5, 8-11, 11-7, 11-3) से हराया और अब उनका सेमीफाइनल में विश्व के नंबर दो न्यूज़ीलैंड के पॉल कॉल से मुकाबला होगा।
इससे पहले जोशना को कनाडा की होली नॉटन से लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा। नॉटन ने जोशना को 11-9, 11-5, 15-13 से हराया।...////...