Global Handwashing Day नेचुरल चीजों से भी कर सकते हैं हैंड वॉश
15-Oct-2021 01:00 PM 6221
खाना खाने से पहले या बाद में हाथ धोना एक सामान्य-सी बात है। मतलब कि इसमें बताने जैसा कुछ भी नहीं है लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने हाथ धोने को एक मुहिम की तरह बना दिया। हाथ धोना सिर्फ पर्सनल हाइजीन के लिए ही नहीं, बल्कि कोरोना से बचाव का भी एक जरूरी कदम बन गया। सही तरीके से हाथ धोने से हम कोरोना ही नहीं, कई बीमारियों से बच सकते हैं। आज ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे है। आप अपने हाथ साबुन या सैनिटाइजर से ही नहीं बल्कि नेचुरल चीजों से भी धो सकते हैं। नीम हाथ धोने के लिए नीम भी सबसे कारगर उपाय है। आपको पानी में नीम की पत्तियां डालकर उबालना है और फिर से इसे किसी बोतल में भरकर रख देना है. आप इसमें कुछ बूंदेंं लिक्विड बॉडी वॉश की भी डाल सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी से भी हाथ धो सकते हैं. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को ब्लेंडर में पीसकर पाउडर बना लें ताकि हाथ धोने में आसानी हो सके. गुलाब गुलाब से भी हैंड वॉश बनाया जा सकता है. गुलाब के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें, इसे आप किसी बॉक्स में भरकर रख दें, इससे भी हाथ धो सकते हैं. संतरे के छिलके संतरे के छिलके से भी हाथ धो सकते हैं. संतरे के छिलकों से हाथ धोने के लिए इसे सुखाकर पाउडर बना लें. इससे हाथ धोने से आपके हाथ भी साफ नजर आएंगे. Global Handwashing Day..///..global-handwashing-day-you-can-wash-your-hands-with-natural-things-323309
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^