गूगल आंध्र प्रदेश के लिए एमआई और मशीन लर्निंग आधारित सेवा समाधान के विकास में करेगी सहयोग
05-Dec-2024 07:49 PM 3884
अमरावती, 05 दिसंबर (संवाददाता) सूचना प्रौद्योगिकी एवं सर्चइंजन कंपनी गूगल ने गुरुवार को पूरे राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तैनाती और अपनाने में तेज़ी लाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की जिसके तहत गूगल राज्य सरकार के लिए खास कर स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में एआई और एमल (मशीन लर्निंग) पर आधारित समाधानों का विकास करेगी और कौशल विकास में भी सहयोग करेगी। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने इसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग के जरिए आंध्र प्रदेश सरकार के लिए एआई समाधानों के विकास और कार्यान्वयन को आगे बढ़ाएगा। ये समाधार स्वास्थ्य सेवा और स्वस्थ विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे। इनमें डिजिटल बुनियादी ढांचे में वृद्धि, एआई संबंधी कौशल के विकास और स्थानीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए समर्थन को भी प्राथमिकता दी जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^