गोरखनाथ मंदिर के जवानों की योगी ने हौसला अफजायी की
04-Apr-2022 11:08 PM 2031
गोरखपुर, 04 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर रविवार को धारदार हथियार लेकन जबरन घुसने की कोशिश करने वाले आरोपी को दबोचने में अपनी जान की परवाह न करने वाले पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों से सोमवार को मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। योगी ने गोरखधाम मंदिर के हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी को दबोचने के दौरान घायल और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीएसी के दो जवानों गोपाल गौड़ और अनिल पासवान से अस्पताल में मुलाकात की। योगी ने उनके साहस और पराक्रम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज की सारी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने पीएसी के इन आरक्षियों और नागरिक पुलिस के आरक्षी अनुराग राजपूत के लिए पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा सोमवार दोपहर में ही कर दी थी। रविवार देर शाम हुई घटना के बाद से ही मुख्यमंत्री लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने हमले की बड़ी वारदात को नाकाम करने में घायल हुए पीएसी के जवानों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया था। जवानों का उत्साह बढाने के लिए योगी गोरखपुर पहुंचते ही सीधे मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती जवानों गोपाल गौड़ और अनिल पासवान से मिलने गए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद तीसरे जवान अनुराग राजपूत को भी साहसी कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने घायल जवानों से घटनाक्रम की जानकारी ली और उनकी कुशलक्षेम लेकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^