04-Jan-2022 11:34 PM
2692
पणजी, 04 जनवरी (AGENCY) गोवा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के युवाओं के लिए जारी की गई एक योजना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ट्विटर पर वार-पलटवार शुरू हो गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये तृणमूल कांग्रेस ने बीते रविवार गोवा में युवा शक्ति कार्ड की शुरुआत की।
इस कार्ड के माध्यम से गोवा के युवाओं को 4 प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपये तक का ऋण देने का प्रावधान है।
पार्टी ने कहा कि 18 से 45 साल के युवा इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
भाजपा ने ट्वीट कर कहा, "क्या तृणमूल कांग्रेस 15 साल के निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पर छूट का प्रस्ताव कर रही है? यदि हां, तो किसके लाभ के लिए? गोवा के लोग पश्चिम बंगाल की क्षेत्रीय पार्टी से सुनना चाहते हैं।"
इसके जवाब में तृणमूल ने कहा, "आपने पूछा खुशी हुई! भाजपा के खोखले इरादों को छुपाने के लिए बनाई गई योजनाओं के विपरीत हमारी पहल हर गोवावासी को एक सरल मॉडल के साथ संबोधित करेगी।"
तृणमूल ने एक ट्वीट में कहा, "इसके अलावा, गोवा तृणमूल को क्षेत्रीय कहने से पहले कृपया भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मूल की जांच करें!"
तृणमूल के महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन में गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।...////...