10-Mar-2022 10:59 AM
8316
पणजी, 10 मार्च (AGENCY) गोवा विधानसभा की 40 सीटों में से सभी के प्रारंभिक रुझान आ चुके हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी को 18 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनाव आयाेग के गुरुवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी एक, गोवा फारवर्ड पार्टी एक, महाराष्ट्रवादी गाेमांतक पार्टी पांच और निर्दलीय तीन सीटों पर बढ़त बढत बनाये हुए हैं।
राज्य सत्तारूढ़ भाजपा के नेता और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संक्वेलिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस के धर्मेंश सगलानी से पीछे हैं।...////...