02-Jan-2022 11:18 PM
6220
वास्को,02 जनवरी (AGENCY) केरला ब्लास्टर्स एफसी और एफसी गोवा के बीच रविवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 का लीग मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा। इस बराबरी से केरला के अपराजित रहने का सिलसिला आठ मैचों का हो गया।
सर्बियाई कोच इवान वोकोमैनोविक के ब्लास्टर्स नौ मैचों से 14 अंक लेकर तालिका में पांचवें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। केरला ने नौ मैचों में तीन जीते हैं और पांच ड्रा खेले हैं। वहीं, गोवा लगातार चौथे मैच में भी जीत से दूरी रही और उसके नौ मैचों में दो जीत और तीन ड्रा से 9 अंक हैं। कोच डेरिक परेरा की टीम नौवें स्थान पर बरकरार है।
मैच का पहला हाफ काफी रोमांचक रहा लेकिन दूसरे हाफ में दोनों टीमें कशमकश करती नजर आईं। लिहाजा, दूसरे हाफ में मिले मौकों को ना तो गोवा भुना पाई और ना ही केरला। मध्यांतर के बाद कोई भी गोल नहीं हुआ और मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा। मैच के सभी चारों गोल पहले हाफ में हुए। जहां केरला ब्लास्टर्स ने शुरुआती हमले करके 20 मिनट तक 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन पिछड़ने के बाद भी गोवा के खिलाड़ियों ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और हाफ को अपने हाथ से नहीं निकलने दिया। लिहाजा, गोवा की तरफ से भी दो बेहतरीन गोल हुए और दोनों टीमें 2-2 की बराबरी के साथ हाफ टाइम ब्रेक के लिए गईं।
मैच का पहला गोल 10वें मिनट में जीकसन सिंह ने हैडर से दागा और केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त मिल गई। यह गोल मैच के पहले कॉर्नर पर हुआ, जब एड्रिअन लुना की किक फर्स्ट पोस्ट पर खड़े डिफेंसिव मिडफील्डर जीकसन के पास पहुंची और उनके हैडर से निकलकर गेंद पोस्ट से टकराकर गोल के अंदर चली गई। इस गोल ने जीकसन के उस यादगार हैडर की याद दिला दी, जिसे उन्होंने भारत में खेले गए फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में कोलम्बिया के खिलाफ चार साल पहले दागा था।
20वें मिनट में एड्रिअन लुना के गोल से केरला 2-0 से आगे हो गई। उरुग्वे के अटैकिंग मिडफील्ड ने लगभग 35 गज की दूरी बेहतरीन राइट फुटर किक लगाकर शानदार गोल दागा। अल्वेरो वाजकुएज से पास लेने के बाद उनके शॉट पर गेंद गोलकीपर धीरज मोइरंगथेम के ऊपर ले निकलकर पोस्ट से टकराने के बाद गोल के अंदर चली गई।
25वें मिनट में जोर्गे ओर्टिज ने गोवा के लिए पहला गोल करके केरला की बढ़त को कम करके 2-1 कर दिया। बायीं तरफ से सेवियर गामा से पास लेने के बाद स्पेनिश फॉरवर्ड ने बेहतरीन राइट फुटर शॉट लगाया और गेंद दाहिन ओर डाइव लगाते केरला के गोल प्रभसुखन गिल के हाथ को छूते हुए गोलपोस्ट के अंदर चली गई। उनके इस गोल से बर्थडे बॉय प्रभसुखन का मजा किर-किरा हो गया क्योंकि इस मैच में उनको क्लीन शीट नहीं मिलने वाली है।
38वें मिनट में कप्तान एडु बेडिया के लजवाब ओलम्पिक गोल से गोवा ने 2-2 की बराबरी कर ली। दाहिने फ्लैंक में कॉर्नर किक पर स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर ने यादगार लेफ्ट फुटर किक लगाकर सीधे गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया। इस शॉट को सभी देखते रह गए क्योंकि गेंद इनस्विंग होते हुए गोल के अंदर घुस गई।...////...