ग्रामीण ओलंपिक खेल से राजस्थान को भविष्य के लिए मिलेंगे उभरते खिलाड़ी-गहलोत
12-Aug-2022 11:29 PM 8983
जयपुर, 12 अगस्त (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्नतीस अगस्त से शुरु होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल को किसी भी राज्य द्वारा आयोजित सबसे बड़ा ऎतिहासिक खेल आयोजन बताते हुए कहा है कि इससे प्रदेश में अभूतपूर्व खेल वातावरण तैयार होगा, जिससे गांव-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय मंच मिलेगा वहीं राज्य को भविष्य के लिए उभरते खिलाड़ी मिलेंगे। श्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में ना कोई विचारधारा होगी, ना कोई धर्म और ना ही कोई जात-पात और यह आयोजन राजस्थान में अभूतपूर्व खेल वातावरण तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि मित्रतापूर्ण खेलों से ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य और सद्भाव बढ़ेगा। मैदान पर जब दादा-पोता और चाचा-भतीजा खेलने उतरेंगे तो रिश्तों में और मजबूती आएगी तथा गांवों में खेल भावना का विकास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा के दौरान प्रदेशवासियों ने जिस तरह परीक्षार्थियों की भोजन, आवास और अन्य सुविधाओं के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उसी तरह ओलंपिक खेलों में भी जन सहभागीदारी रहेगी। उन्होंने भामाशाहों, धर्म गुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि हर व्यक्ति लाभान्वित हो सके। श्री गहलोत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिला कलक्टर को खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। श्री गहलोत ने कहा कि सभी जिला प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय तथा विधायकगण ब्लॉक स्तरीय आयोजनों के उद्घाटन व समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत करेंगे। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भामाशाह और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। राजीव गांधी ओलंपिक खेल में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेल खेले जाएंगे। ओलिंपिक खेल की मशाल अभी तक 28 जिलों में पहुंच चुकी है। जिलों के बाद विजेता टीमों के बीच राज्य स्तरीय खेल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे। बैठक में शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, खेल एवं युवा मामले मंत्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा आदि मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^