ग्रैमी-नामांकित लॉयर कॉटलर के साथ सहयोग करना मेरे लिए गर्व और खुशी की बात: सोनु सूद
13-Dec-2024 12:36 PM 1341
मुंबई, 13 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सोनू सूद का कहना है कि ग्रैमी-नामांकित लॉयर कॉटलर के साथ सहयोग करना मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है।द ड्यून फेम के ग्रैमी-नामांकित संगीतकार और गायक लॉयर कोटलर को सोनू सूद की निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘फतेह’ के लिए चुना गयाहै।लॉयर कोटलर, हंस जिमर के बैंड के सदस्य हैं। लॉयर कोटलर ने साझा किया, संगीत हमारे द्वारा आविष्कार की गई हर चीज से ऊपर संचार का एक उच्च रूप है।जब सोनू ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई, तो उनका जुनून बिजली की तरह था। कॉल टू लाइफ के माध्यम से, मैं उस ऊर्जा को चैनल करना चाहता था और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में प्रकाश, लय और तीव्रता लाना चाहता था। मेरे संगीत और गायन को दृश्य में जान डालते देखना एक अविश्वसनीय अनुभव था।सोनू सूद ने कहा,ग्रैमी-नामांकित लॉयर कॉटलर के साथ सहयोग करना मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है, जिनके काम की वैश्विक मंच पर गूंज है। मुझे सबसे आश्चर्यजनक बात यह लगी कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ा कि हिंदी उनके लिए अपरिचित थी क्योंकि संगीत ही सबसे बड़ी सार्वभौमिक भाषा है। फ़तेह में उनकी भावपूर्ण रचना वह सब कुछ व्यक्त करती है जिसकी हमें ज़रूरत है और उससे भी ज़्यादा, जो इसके एक्शन सीक्वेंस में एक रहस्यमयी ऊर्जा लाती है। उन्हें फ़िल्म में शामिल करना सिर्फ़ एक विकल्प नहीं था, बल्कि सही नोट पर हिट होना और दर्शकों को सिर्फ़ सर्वश्रेष्ठ देना ज़रूरी था।शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल द्वारा निर्मित फतेह साहस,और साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक रोमांचक कहानी है। सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और दिग्गज नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं।यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^