07-Jul-2022 11:45 PM
3531
अहमदाबाद, 07 जुलाई (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरूवार को कहा कि गुजरात ज्ञान गुरु क़्विज़ हमारी भावी पीढ़ी को जानकार, सूचनाप्रद तथा ज्ञानी बना कर विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का दूरदर्शितापूर्ण क़दम है।
श्री पटेल ने आज अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी से देश की सबसे बड़ी ‘गुजरात ज्ञान गुरु क़्विज़’ का शुभारंभ किया और कहा कि इस क़्विज़ से नगरों-महानगरों तथा कॉलेजों में एक लहर पैदा होगी। इस क़्विज़ से पठन-पाठन के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा करने का भाव भी प्रबल बनेगा। यह क़्विज़ आगामी 75 दिनों के दौरान तहसील, ज़िला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी जिसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी तथा साधारण नागरिक सहित 25 लाख से अधिक प्रतियोगी भाग लेने वाले हैं। वेबसाइट, ई-पुस्तिका एवं ऑनलाइन कम्पीटिशन के माध्यम से इस राज्यव्यापी प्रतियोगिता को डिजिटल रूप दिया गया है।
‘गुजरात ज्ञान गुरु क़्विज़’ के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा नीति नियमों सहित सामान्य ज्ञान से विद्यार्थियों-नागरिकों को अवगत करना है। इस क़्विज़ से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर गूगल से जान लेने वाली आज की पीढ़ी को स्मृति आधारित उत्तर देने तथा मन के चिंतन की आदत पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में गुजरात के एजुकेशन सेक्टर के ग्रोथ ने आकाश को पार किया है। शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में नित-नए बदलाव आ रहे हैं, नई पहलें हो रही हैं। ‘गुजरात ज्ञान गुरु क़्विज़’ राज्य की बाल एवं यवा पीढ़ी को गुजरात की सर्वग्राही विकास यात्रा में सहभागी बनाएगी।
उन्होंने श्री मोदी द्वारा गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान शुरू किए गए ‘वाँचे गुजरात’ (पढ़े गुजरात) अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास की आधार समान भावी पीढ़ी को खिलने तथा विश्व के साथ बराबरी करने के अवसर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि गुजरात ज्ञान गुरु क़्विज़ सरकार की विभिन्न योजनाओं का सेचुरेशन-100 प्रतिशत लाभार्थी कवरेज सिद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस क़्विज़ से योजनों की जानकारी अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचेगी। राज्य सरकार की प्रत्येक योजना सामान्य से सामान्य नागरिक को ध्यान में रख कर तैयार की गई है और इन योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने की तमाम प्रकार की व्यवस्थाएँ राज्य सरकार द्वारा की जा रही हैं। इस कार्य में यह क़्विज़ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।...////...