गुजरात में 7,17,250 करोड़ के निवेशों के लिए 58 प्रोजेक्ट के एमओयू पर हस्ताक्षर
03-Jan-2024 10:32 PM 7557
गांधीनगर, 03 जनवरी (संवाददाता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन और प्रत्यक्ष उपस्थिति में देश के ग्रोथ इंजन और विकास के रोल मॉडल गुजरात में देश और दुनिया के उद्योगों एवं निवेशकों को निवेश के लिए प्रेरित करने वाली वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के पूर्वार्ध में बुधवार को गांधीनगर में एमओयू श्रृंखला के 17वें चरण में एक ही दिन में 7,17,250 करोड़ रुपए के संभावित निवेशों के लिए 58 प्रोजेक्ट के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर का रिकॉर्ड बना है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में उद्योगों और निवेशकों ने राज्य सरकार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए 58 एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इससे भविष्य में रोजगार के लगभग तीन लाख 70 हजार 165 प्रत्यक्ष और परोक्ष अवसर सृजित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यापार-उद्योग के वैश्विक मानचित्र पर गुजरात को आगे रखने के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 2003 से शुरू की गई वाइब्रेंट समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 के दौरान आयोजित होने जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^