05-Jul-2022 09:12 PM
7319
अहमदाबाद 05 जुलाई (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद से ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ का राज्यव्यापी शुभारंभ कराते हुए कहा कि गुजरात ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि 20 वर्ष का विकास और 20 वर्ष का विश्वास, ये दोनों शब्द एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं।
श्री पटेल ने आज अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ़्रंट से इस ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ का शुभारंभ कराया। राज्य में ज़िला स्तर पर भी मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ का शुभारंभ हुआ है। 85 वंदे गुजरात विकास रथों के साथ पांच से 19 जुलाई के दौरान आयोजित होने वाली यह यात्रा राज्य के 33 ज़िलों, 8 महानगर पालिकाओं और सभी गाँवों-वॉर्डों में परिभ्रमण करेगी जिसके अंतर्गत राज्य भर में 2500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और 25 हज़ार से अधिक नए विकास कार्य घोषित व लोकार्पित किए जाएँगे।
उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने गुजरात की अविरत विकास यात्रा के दो-ढाई दशक पूर्व बोए बीज से आज गुजरात विकास का रोल-मॉडल तथा देश का ग्रोथ इंजन बना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और गुजरात भी तेज़ गति से अग्रसर हो रहा है। लोगों द्वारा हम पर किए गए विकास को हमने विकास के रूप में लौटाया है। राज्य में पिछले दो दशकों में हुए जनहित कार्य, लोककल्याण योजनाएँ तथा विकास की गाथा जनता तक पहुँचाने के लिए ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ पांच जुलाई से 19 जुलाई के दौरान समग्र राज्य में आयोजित होने वाली है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ विकास का सेवायज्ञ उनके मार्गदर्शन में आने वाले वर्षों में भी चलता रहेगा। अनेकविद् योजनाओं द्वारा सरकार जब जन-जन तक पहुँच रही है, तब यह ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ राज्य के निरंतर विकास में एक नया आयाम जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेतृत्व करने वाला गुजरात आज देश के ग्रोथ इंजन के रूप में देश के विकास का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देश में ‘कहा, वो किया’ के कार्यमंत्र के साथ विकास की राजनीति का नया ही अध्याय रचा है। इतना ही नहीं गुजरात वर्ल्ड क्लास बना है। आज 20 वर्ष में गुजरात की कायापलट हो चुकी है। इसका पूरा श्रेय श्री नरेन्द्रभाई मोदी को जाता है।
उन्होंने कहा कि गुजरात आज डब इंजन सरकार के दोहरे लाभ से सुशासन एवं विकास के पर्याय के रूप में पूरे विश्व में सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र बना है। सर्वांगीण विकास के मूलाधारों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को जन-जन तक पहुँचाया है। हर क्षेत्र में नींव से लेकर ऊँची इमारत तक का कार्य किया है। आज जो विकास हो रहा है उसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं।...////...