'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनना रोमांचक :शीज़ान खान
15-Dec-2024 10:55 AM 4011
मुंबई, 15 दिसंबर (वार्ता ) अभिनेता शीज़ान खान का कहना है कि स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनना सच में रोमांचक है और वह इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। हाल ही में, गुम है किसी के प्यार में शो के निर्माताओं ने एक प्रोमो रिलीज किया, जिसमें कहानी में एक नया और बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है,शीज़ान खान द्वारा निभाए गए एक रहस्यमय आदमी की एंट्री। शीज़ान खान, जो नज़र, अली बाबा और तारा फ्रॉम सतारा जैसे पॉपुलर शो में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, अब गुम है किसी के प्यार में में एक रहस्यमय आदमी के तौर पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। शीज़ान खान ने कहा,,गुम है किसी के प्यार में' जैसे सफल शो का हिस्सा बनना सच में रोमांचक है! मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं जिस किरदार को निभा रहा हूं, वो एक रहस्यमयी और करोड़पति आदमी है, जो अपने अतीत की ओर वापस लौटने का फैसला करता है। उसका अपना एक एजेंडा है, अपनी अलग कहानी है! मेरे लिए ये किरदार बिल्कुल नया था, लेकिन निर्माताओं ने मुझ पर विश्वास दिखाया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। समय ही बताएगा कि वो सच में अच्छा है या बुरा। ये दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज जैसा होगा। भाविका शर्मा, यानी सावी, बहुत ही गर्मजोशी और विनम्र हैं। क्रू ने मुझे बहुत अच्छा स्वागत किया है, और ये अनुभव वाकई शानदार होने वाला है! देखते रहिए!" 'गुम है किसी के प्यार में' राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन द्वारा निर्मित है। यह show सोमवार से रविवार रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^