गुंजन सिंह- अर्शिया अर्शी स्टारर वेब सीरीज ‘पैक अप’ चौपाल ओटीटी पर रिलीज
19-Jul-2024 11:59 AM 8437
मुंबई, 19 जुलाई (संवाददाता) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता गुंजन सिंह और अभिनेत्री अर्शिया अर्शी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पैक अप’ चौपाल ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गयी है।यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत और पॉल कॉमर्स निर्मित ‘पैक अप’ एक रोमांचक और मनोरंजक वेब सीरीज है जिसमें गुंजन सिंह और अर्शिया अर्शी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही इसमें तीसरा एंगल एक विदेशी अभिनेत्री का भी जुड़ता है, जिसका नाम क्रिस्टीना है। क्रिस्टीना ब्रिटिश अभिनेत्री हैं और पहली बार किसी भी भोजपुरी प्रोजेक्ट में विदेशी कलाकार को मुख्य भूमिका में जगह मिली है।निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा,वेब सीरिज ‘पैक अप’ दर्शकों को बेहद पसंद भी आने वाली है, क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट अलग और नया है। पैकअप की कहानी भोजपुरी के साथ ग्लोबल दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। लंदन में शूट होने के बावजूद भी इस सीरहज की आत्मा में भोजपुरी है। सीरीज की कहानी और इसके दमदार अभिनय ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। इस वेब सीरीज में थ्रिल, ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।वहीं, गुंजन सिंह ने कहा, ‘पैक अप’ में काम करना एक शानदार अनुभव रहा है। इसमें दर्शकों के लिए बहुत कुछ नया और रोमांचक है। मुझे उम्मीद है कि इसे देखकर दर्शकों को उतना ही मजा आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया। अर्शिया अर्शी ने कहा, ‘पैक अप’ की कहानी और किरदार बहुत ही आकर्षक हैं। इस वेब सीरीज के जरिए हमने कुछ नया करने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।‘पैक अप’ में गुंजन सिंह और अर्शिया अर्शी के अलावा अयाज खान, आदित्या ओझा, अंशुमान सिंह, सूर्या त्रिवेदी, हर्षिता कश्यप, निकिता जायसवाल, करिश्मा सैनी, कोमल सोनी भी प्रमुख भूमिका में हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^