15-Nov-2024 09:25 PM
1349
नयी दिल्ली 15 नवंबर (संवाददाता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि गुरु नानक देव सैकड़ों साल पहले प्रेम, भाईचारा और बराबरी का जो सन्देश दिया वह आज के दौर में और भी ज़्यादा जरुरी है।
सुश्री आतिशी ने गुरुवार को श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर रकाबगंज गुरुद्वारा में मत्था टेक दिल्लीवालों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह संगत के साथ कीर्तन में भी शामिल हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा,“श्री गुरु नानक देव सैकड़ों साल पहले इस धरती पर आए लेकिन तब उन्होंने प्रेम, भाईचारा और बराबरी का जो सन्देश दिया वो आज के दौर में और भी ज़्यादा जरुरी है।”
उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव ने हम सभी को बराबरी का रास्ता सिखाया। उन्होंने सिखाया की कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, सभी इंसान बराबर है। उन्होंने कहा,“आज के दौर में हम सभी श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चले तो भारत को आगे बढ़ने से और दुनिया का नंबर. 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है।...////...