हार का बदला लेने के लिए भाजपा की ईडी ने केजरीवाल को भेजा सातवां समन: ‘आप’
22-Feb-2024 06:59 PM 3810
नयी दिल्ली, 22 फ़रवरी (संवाददाता) आम आदमी पार्टी(आप) ने गुरवार को कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार का बदला लेने के लिए ‘भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की प्रवर्तन निदेशालय’ (ईडी)ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवां ग़ैरक़ानूनी समन भेजा है। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आज संवाददाताओं से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ में लोकतंत्र को बचाया, उसका बदला लेने के लिए भाजपा ने श्री केजरीवाल को एक बार फिर ग़ैर-क़ानूनी समन भेजा है। उन्होंने कहा कि,जब कोर्ट नॉन-अपीरिएंस के मामले की सुनवाई कर रहा है तो ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार क्यों नहीं कर सकती है। अदालत के फ़ैसले का इंतज़ार किए बिना सातवां समन इस बात का प्रमाण है कि ईडी को किसी क़ानूनी प्रक्रिया या जांच से मतलब नहीं, ये सब सिर्फ़ 'आप' और श्री केजरीवाल को डराने-धमकाने का प्रयास है। ‘आप’ नेता ने कहा,“ भाजपा को यह जान लेना चाहिए कि श्री केजरीवाल इनके ग़ैर-क़ानूनी समन से डरने वाले नहीं है, हम डटकर लड़ेंगे। चाहे चंडीगढ़ मेयर चुनाव हो या संसद के चुनाव जहां जहां भाजपा देश के लोकतंत्र को संविधान को कमजोर करने की कोशिश करेगी हम डटकर मुक़ाबला करेंगे और भाजपा को हरायेंगे।” उन्होंने कहा,“ जब से चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया तब से हमें हर जगह से यह खबर आने लगी कि, अब ईडी केजरीवाल को समन करने वाली है, उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है। आज भी अरविंद केजरीवाल को आया समन सिर्फ़ और सिर्फ़ चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के बदले का प्रयास है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^