हाते में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई
21-Feb-2023 11:54 AM 8331
अंकारा 21 फरवरी (संवाददाता) सीरिया और तुर्की के सीमावर्ती क्षेत्रों में सोमवार को आए भूकंपों से तुर्की के हाते प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। तुर्की के समाचार पत्र ‘स्टार’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को तुर्की के प्रसारक टीआरटी हैबर ने रिपोर्ट दी कि भूकंप के बाद कुल चार लोग मृत पाए गए और दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। तुर्की के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने सोमवार को हाते प्रांत में तीन मिनट के अंतराल पर आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के दो भूकंपों की सूचना दी थी। तुर्की के अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि भूकंप के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 300 अन्य घायल हो गए। हाते के गवर्नर लुत्फू सावास ने कहा कि कई लोग मकानों के मलबे में दबे हुए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^